लगभग 11 महीने के बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में बुमराह ने बतौर कप्तान भारतीय टीम में वापसी की है।
बुमराह ने इस मैच से जबरदस्त वापसी की है। कप्तान बुमराह 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट हासिल करने में सफल रहे।
हालांकि बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया लेकिन डकवर्थ लुईस नियम के चलते भारत को जीत मिली।
अवार्ड वहीं बुमराह के प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के लिए चुना गया।
इसी के साथ बुमराह कप्तानी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच से डेब्यू किया और 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किेए।
मैच के बाद बुमराह ने कहा कि एनसीए में मैंने बहुत सारे सेशन किए, कभी ऐसा नहीं लगा कि कुछ खो दिया है। इसका पूरा श्रेय बुमराह ने स्टॉफ को दिया है।
स्टॉफ के विषय में बुमराह ने कहा कि सबने मिलकर मुझे बहुत अच्छे मूड में रखा, जिस वजह से मैं निराश नहीं हूं।
क्रिकेट से जुड़़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com