क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज कराने वाले खिलाड़ी हैं विराट कोहली, जिनके खाते में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं।
क्रिकेट के इतिहास में उनके खाते में 10 हजार से अधिक रन और 76 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं।
आज कोहली के करियर की 5 सबसे शानदार पारियों के बारे में बात करेंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की खेली गई यह शानदार पारी इतिहास में दर्ज है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 329 रन बनाए, जवाब में विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत यह मैच जीतने में सफल रहा।
2014 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली की कप्तानी का यह पहला मैच था। इस मैच की पहली पारी में कोहली ने शतक लगाया था, वहीं दूसरी पारी में शानदार 141 रनों की पारी खेली थी।
इस मैच में भारत महज 100 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था। ऐसे में विराट कोहली ने एक छोर पर खड़े होकर 149 रन बनाए। कोहली के करियर की यह सबसे शानदार पारी थी।
साल 2012 टी 20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
कोहली ने टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की धुंआधार पारी खेली और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com