शादी हर लड़की के जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है। इस खास मौके पर अट्रैक्टिव लुक के लिए लहंगा बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन कई लड़कियां हाइट कम होने के कारण लहंगा नहीं पहनती हैं।
अगर आप भी उनमे से एक हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि शादी का लहंगा खरीदते और तैयार कराते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
कम हाइट वाली दुल्हनों की चोली स्वीटहार्ट शेप, वी नेक या फिर टर्टल नेक वाली होनी चाहिए। अगर आपकी भी हाइट छोटी है, तो हाफ स्लीव्स या फुल स्लीव्स ब्लाउज ट्राई करें।
अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आपको डार्क कलर का ही ब्राइडल लहंगा खरीदें। वहीं, इस बात का ध्यान रखें कि लहंगा एक ही कलर का हो।
अगर दुल्हन की हाइट कम है, तो उसे भूलकर भी हार्ड फैब्रिक वाला लहंगा नहीं पहनना चाहिए। आप नेट, सिल्क, जॉर्जेट या साटन फैब्रिक वाले लहंगे को ट्राई करें।
अगर आपकी हाइट लगभग 5 फुट है, तो आपको वर्टिकल पैटर्न वाला लहंगा का चुनाव करना चाहिए। ध्यान रखें कि ज्यादा कलीदार लहंगा न पहनें, उसकी जगह ए-लाइन लुक वाला लहंगा पहनें।
अपना खास मौके पर कम हाइट वाली दुल्हन को सिर पर लाइट कलर के नेट के दुपट्टे से ढांकना चाहिए। कोशिश करें कि दुपट्टे को ज्यादा फैला कर न लगाएं।
ऐसी ही तमाम फैशन टिप्स के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram