पहनें ये रत्न, जीवन में आएगी खुशहाली


By Farhan Khan23, Oct 2023 05:58 PMjagran.com

रत्न शास्त्र

रत्न शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में विशेष रूप से माना जाता है।

असंतुलित ऊर्जा

इस शास्त्र के अनुसार, विभिन्न रत्न विभिन्न ग्रहों की असंतुलित ऊर्जा को शांत करने में मदद करते हैं।

अनेक समस्याओं से राहत

इससे न केवल व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति आती है, बल्कि अनेक समस्याओं से भी राहत मिलती है।

जमुनिया

जमुनिया का प्रयोग न केवल मन की शांति के लिए होता है, बल्कि इससे जीवन में अध्यात्मिक बल और संतुलन भी बढ़ता है।

ब्लू लेस अगेट

यह एक अन्य अद्वितीय रत्न है, जो व्यक्ति के भावनाओं और सोच को स्पष्टता और शांति प्रदान करता है।

विचारों में स्पष्टता

ब्लू लेस अगेट धारण करने से व्यक्ति अपनी भावनाओं और विचारों को अधिक स्पष्टता से व्यक्त कर पाता है।

रोज क्वार्ट्ज

इस गुलाबी रंग के रत्न को धारण करने से प्रेम संबंधों में मिठास और समर्थन बढ़ता है। इसके अलावा, रोज क्वार्ट्ज से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है।

लेपिडोलाइट

यह रत्न जीवन के उतार-चढ़ावों के साथ सामना करने में मदद करता है साथ ही यह मानसिक तनाव और चिंता को दूर करता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com