पार्टी में कैरी करें Nushrratt Bharuccha जैसी साड़ियां


By Akshara Verma10, Jun 2025 08:00 PMjagran.com

Nushrratt की पार्टी वियर साड़ियां

'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म की फेमस एक्ट्रेस Nushrratt Bharuccha के साड़ी लुक्स पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। लेटेस्ट साड़ी फैशन को देखने के लिए स्टोरी को आखिरी तक जरूर देखें।

प्लेन साड़ी

एक्ट्रेस ने वी नेक डिजाइन और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ प्लेन पिंक साड़ी को कैरी किया है, जो लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहा है। महफिल में हाइलाइट होने के लिए आप इस साड़ी को जरूर ट्राई करें।

कोर्सेट स्टाइल साड़ी

व्हाइट साड़ी महिलाओं से लेकर यंग गर्ल्स की पसंदीदा साड़ियों में से एक होती है। व्हाइट साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में भी है। आप इसे मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं।

लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी

नई नवेली दुल्हन ससुराल में गॉर्जियस और संस्कारी दिखने के लिए एक्ट्रेस की इस रेड लाइट एंब्रॉयडरी साड़ी को पहन सकती हैं। साथ ही, बोल्ड मेकअप आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

फिश कट स्टाइलिश साड़ी

कॉकटेल पार्टी में हॉट दिखने के लिए आप एक्ट्रेस की इस साड़ी को पहन सकती हैं। साथ ही, बोल्ड और शिमरी मेकअप आपके लुक को कंप्लीट करेगा।

प्लेन साड़ी विद कोर्सेट ब्लाउज

एक्ट्रेस ने शिमरी कोर्सेट ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी को स्टाइल किया है, जो देखने में काफी एलिगेंट और स्टाइलिश लुक दे रही है। यह साड़ी एकदम पार्टी वियर है।

बेल्ट स्टाइल साड़ी

कॉलेज फेयरवेल या इवेंट में पहनने के लिए क्या आप स्टाइलिश साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस की यह साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। इसका लुक काफी एलिगेंट है। साथ ही, इसका बेल्ट स्टाइल आपकी फिगर को सेसी लुक देगा।

प्रिंटेड साड़ी

साड़ी में सिंपल और डिसेंट लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस की इस साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ ही, साड़ी के लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बालों में कर्ल्स या टाइट बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकते हैं।

यंग गर्ल्स के साथ महिलाएं भी एक्ट्रेस की इन पार्टी वियर साड़ियों को ट्राई कर सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@nushrrattbharuccha)