भाई की शादी में लगेंगी सबसे हटके, कैरी करें ये साड़ियां


By Akshara Verma05, Apr 2025 08:00 PMjagran.com

Raashii के रॉयल साड़ी लुक

क्या आप बाई की शादी में Main Character वाली वाइब लेना चाहती हैं, तो स्टोरी पर नजर जरूर डालें। आज हम लेकर आए हैं एक्ट्रेस Raashii Khanna की रॉयल और एलिगेंट लुक देने वाली साड़ियां, जो आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

डिजाइनर ब्लाउज

एक्ट्रेस ने लाइट हैवी साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज को स्टाइल किया है, जो लुक को हॉट और ग्लैमरस बना रहा है। Raashii इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

गोल्डन साड़ी

भाई की शादी में पहनने के लिए एक्ट्रेस की ये गोल्डन साड़ी एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। साड़ी का कलर और ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन देखने में रॉयल लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

हैवी साड़ी

Raashii ने हैवी वर्क वाला डीप वी डिजाइनर ब्लाउज के साथ हैवी साड़ी को लहंगे स्टाइल में कैरी किया है, जिसमें वह महारानी जैसी लग रही है। भाई की शादी में गॉर्जियस दिखने के लिए बोल्ड मेकअप के साथ आप एक्ट्रेस के साड़ी लुक को कॉपी करें।

प्लेन साड़ी

शादी में डिसेंट और रॉयल लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की यह प्लेन साड़ी महिलाओं के लिए परफेक्ट है। आप लॉन्ग हैवी इयररिंग्स और चोकर नेकलेस के साथ साड़ी के लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

नेट साड़ी

अगर आप शादी के फंक्शन या पार्टी में पहनने के लिए नॉर्मल नेट की साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो एक्ट्रेस की साड़ी को ट्राई करें। यह साड़ी सिंपल के साथ - साथ आपके लुक को अट्रैक्टिव और एलिगेंट बना देगी।

स्टाइलिश पिंक साड़ी

पोनी हेयर स्टाइल, लॉन्ग सिल्वर इयररिंग्स और डीप वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने स्टाइलिश पिंक साड़ी को पहनना है। शादी के फंक्शन में दूल्हे की बहन हॉट और सेसी दिखने के लिए साड़ी को ट्राई कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव साड़ी

लड़कियां शादी में अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करने के लिए एक्ट्रेस की अट्रैक्टिव साड़ी को मेसी बन हेयर स्टाइल और डिजाइनर सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद गॉर्जियस लुक दे रही है।

भाई की शादी में महारानी और रॉयल लुक कैरी करने के लिए एक्ट्रेस की साड़ियों से आइडिया लीजिए। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@raashiikhanna)