बनारसी साड़ी संग पहनें ये एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद स्टनिंग


By Priyam Kumari03, Jan 2025 05:05 PMjagran.com

बनारसी साड़ी

महिलाएं साड़ी को हर खास मौके पर पहनना काफी पसंद करती हैं। ऐसे में जब बात आती है बनारसी साड़ी की तो इसका नाम सुनते ही दिमाग में शाही व रॉयल लुक का ख्याल आता है।

बनारसी साड़ी की खासियत

बनारसी साड़ी की खासियत ये है कि ये अपने आप में ही बेहद ग्रेसफुल और रॉयल लगती है। ये साड़ियां हर खास फंक्शन के लिए परफेक्ट होती हैं। लेकिन सही ज्वेलरी के साथ इसे स्टाइल करने पर इसका लुक और खूबसूरत लगता है।

कैरी करें ये एक्सेसरीज

अगर आप भी अपनी बनारसी साड़ी के साथ एलिगेंट और स्टनिंग लुक चाहती हैं, तो आज हम आपको उन 5 एक्सेसरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपनी साड़ी पर जरूर कैरी करना चाहिए।

झूमके

आप फैमिली फंक्शन में बनारसी साड़ी स्टाइल कर रही हैं, तो अपनी साड़ी के साथ हैवी झूमके जरूर कैरी करें। झुमके अपने लुक को चार चांद लगा देंगे।

टेम्पल ज्वेलरी

बनारसी साड़ी पर टेम्पल ज्वेलरी काफी स्टनिंग लगती हैं। आप भी किसी भी फंक्शन में ऐसी ज्वेलरी पहनकर खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

मांग टीका

वैसे तो मांग टीका हर फंक्शन में लगाने के लिए नहीं होता है। लेकिन बनारसी साड़ी पर अगर आप मांग टीका स्टाइल करते हैं, तो आपका लुक काफी शानदार लगेगा।

चंकी ज्वेलरी

इन दिनों चंकी ज्वेलरी काफी ज्यादा चलन में है। ऐसी ज्वेलरी बनारसी साड़ी के लुक को कंप्लीट करने में मदद करती हैं। आप अपनी बनारसी साड़ी के साथ गोल्डन या कुंदन ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

ब्रेसलेट या कड़े

अगर आप घर के किसी फंक्शन में बनारसी साड़ी पहन रही हैं, तो उसके साथ चूड़ियों की जगह ब्रेसलेट या कड़े पहनना न भूलें। ये आपकी साड़ी के साथ एथनिक टच देता है।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram