आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए ऐसे लगाएं काजल और लाइनर


By Akshara Verma19, Jan 2025 05:15 PMjagran.com

आंखों को अट्रैक्टिव लुक

आंखें हमारे चेहरे को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है। क्या आप शादी में खूबसूरत लुक पाने के लिए आंखों को काजल और लाइनर से अट्रैक्टिव लुक देने की सोच रही हैं?

काजल और लाइनर लगाने के तरीके

तो चिंता न करें आज हम आपको इस स्टोरी में काजल और लाइनर लगाने के 5 ऐसे आसान तरीकों के बारे में बताएंगे, जो आपको पार्टी में अट्रैक्टिव लुक देंगे।

काजल को सही तरीके से लगाएं

काजल को हमेशा अपनी आंखों के कोने से शुरू करें। फिर इसे धीरे-धीरे बाहर की तरफ ले जाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी और अट्रैक्टिव लुक देगी।

लाइनर को पतली लाइन में लगाएं

कई लड़कियों को लाइनर लगाने में आज भी परेशानी होती है। सबसे पहले लाइनर को हमेशा एक पतली लाइन में लगाएं, जिससे आंखों को एक शेप मिलें। इसके बाद पतली लाइन के ऊपर एक ओर लाइन बनाएं। इससे आपका लाइनर मोटा और आंखें सुंदर लगेंगी।

काजल और लाइनर को एक साथ लगाएं

शादी में आंखों को बोल्ड लुक देने के लिए आप काजल और लाइनर को साथ में लगाएं। पहले लाइनर को पतली लाइन करके लगाएं, उसी के साथ काजल को मोटा करके लगाएं।

आंखों की शेप के अनुसार लाइनर

हर लड़की की आंखों की शेप अलग होती हैं, तो हमेशा आंखों पर लाइनर लगाते हुए शेप का ख्याल रखें। अगर आपकी आंखें बड़ी हैं, तो लाइनर को थोड़ा मोटा करके लगाएं और यहीं, आंखें छोटी हैं, तो लाइनर को पतला लगाएं। यह बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा।

विंग लाइनर लगाएं

पार्टी में शॉर्ट ड्रेस के साथ विंग आई- लाइनर आपके लुक में चार-चांद लगाएगा। इसे लगाने के लिए आप चम्मच या स्केल का उपयोग कर सकती हैं। इससे आंखों पर विंग लाइनर की शेप बहुत खुबसुरत आएगी।

शादी या पार्टी में काजल और लाइनर को सही तरीका से लगाने से आप आंखों को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik and Canva