सर्दियों में भी चेहरे की चमक और कोमलता बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Priyanka Singh02, Dec 2022 12:29 PMjagran.com

क्लेंजर का इस्तेमाल करें

सर्दियों के लिए ऐसा क्लेंजर चुनें जो चेहरे को डीप क्लीन करने के साथ ही ड्रायनेस से भी बचाए। इसके लिए क्रीम बेस्ड क्लेंजर को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल।

हैवी मॉयश्चराइजर लगाएं

सर्दियों के लिए हैवी मॉयश्चराइजर चुनें। जो लंबे समय तक त्वचा की नमी को बरकरार रख सकें। तो विटामिन ई और हयालूरोनिक एसिड की मात्रा जिसमें हो उसका इस्तेमाल सर्दियों में करें।

एक्सफोलिएशन है बहुत जरूरी

डेड स्किन सेल्स की समस्या दूर करने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। हफ्ते में एक बार की स्क्रबिंग काफी है डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए।

लिप्स पर भी दें ध्यान

ड्राय लिप्स से निपटने का सबसे आसान तरीका तो बॉडी को हाइड्रेट रखना है लेकिन इसके अलावा लिप बाम को भी अपने ब्यूटी किट में शामिल करें। जो लिप्स को मॉयश्चराइज रखते हैं।

फेशियल मास्क करें यूज

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय रहती है तो आपको हाइड्रेटिंग फेशियल मास्क का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। बस ध्यान रखें ये मास्क नेचुरल चीज़ों से बना हो।

न भूलें बॉडी लोशन

विंटर्स में चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों की केयर भी बेहद जरूरी है। तो नहाने के बाद स्किन हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें।