सर्दियों के लिए ऐसा क्लेंजर चुनें जो चेहरे को डीप क्लीन करने के साथ ही ड्रायनेस से भी बचाए। इसके लिए क्रीम बेस्ड क्लेंजर को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल।
सर्दियों के लिए हैवी मॉयश्चराइजर चुनें। जो लंबे समय तक त्वचा की नमी को बरकरार रख सकें। तो विटामिन ई और हयालूरोनिक एसिड की मात्रा जिसमें हो उसका इस्तेमाल सर्दियों में करें।
डेड स्किन सेल्स की समस्या दूर करने के लिए त्वचा को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है। हफ्ते में एक बार की स्क्रबिंग काफी है डेड स्किन सेल्स को दूर करने के लिए।
ड्राय लिप्स से निपटने का सबसे आसान तरीका तो बॉडी को हाइड्रेट रखना है लेकिन इसके अलावा लिप बाम को भी अपने ब्यूटी किट में शामिल करें। जो लिप्स को मॉयश्चराइज रखते हैं।
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय रहती है तो आपको हाइड्रेटिंग फेशियल मास्क का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। बस ध्यान रखें ये मास्क नेचुरल चीज़ों से बना हो।
विंटर्स में चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैरों की केयर भी बेहद जरूरी है। तो नहाने के बाद स्किन हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल जरूर करें।