ब्लड प्रेशर से वजन कंट्रोल तक, जानें गाजर खाने के फायदे


By Farhan Khan16, Sep 2023 01:00 PMjagran.com

गाजर

गाजर में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

कई तरह की रेसिपी

गाजर का इस्तेमाल कर कई तरह की रेसिपी बनाई जा सकती है। आप इसे सब्जी, सलाद या मीठे के रूप में भी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

पोषक तत्व

गाजर विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटेशियम, कैल्शियम और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है। इसे खाने से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं।

आंखें लंबे समय तक हेल्दी

गाजर में मौजूद विटामिन-ए, लाइकोपीन आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं और आपकी आंखें लंबे समय तक हेल्दी रहती हैं।

वजन कम करने में मददगार

गाजर में घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर पाए जाते हैं। इसे खाने के बाद पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और वजन कम करने में मदद मिलती है।

ठीक करता है पाचन तंत्र

गाजर पाचन को बढ़ावा देती है, क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है। यह मल त्याग को आसान बनाती है।

बीपी कंट्रोल

पोषक तत्वों से भरपूर गाजर हाई बीपी के मरीजों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। यह हाई ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करती है।

इम्यून सिस्टम स्ट्रांग

गाजर में पोटेशियम, विटामिन-के, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार होते हैं।

पढ़ते रहे

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com