सर्दियों में अस्थमा के मरीज ऐसे रखें अपना ख्याल, नहीं तो बढ़ जाएगी परेशानी


By Priyanka Singh09, Jan 2023 02:00 PMjagran.com

घर पर करें व्यायाम

बाहर टहलने या व्यायाम करने की जगह घर में हल्की-फुल्की जरूरी एक्सरसाइजेस कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि बाहर का मौसम या फिर जिम में होने वाली नमी आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकती है।

धुंआ अवॉयड करें

सर्दी से बचने के लिए आग वाली जगह बैठना भी अवॉयड करें क्योंकि इससे निकलने वाला धुंआ फेफड़ों के लिए खतरनाक हो सकता है। खासतौर से अगर आप अस्थमा के मरीज हों।

प्राणायाम करें

प्राणायाम करना अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है, इसके नियमित अभ्यास से फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है। यह डायाफ्रामिक और पेट की मांसपेशियों को एक्टिव करता है, सांस लेने की परेशानी दूर होती है।

गर्म पेय पदार्थ लें

चाय, कॉफी, सूप और दूसरे तरह के गर्म लिक्विड ड्रिंक्स पीने से न सिर्फ बॉडी गर्म रहता है, बल्कि इससे बलगम की परेशानी भी दूर होती है। सांस लेना आरामदायक हो जाता है।

साफ-सफाई है जरूरी

नियमित रूप से घर की भी साफ-सफाई करते रहें। वैक्यूम क्लीनर से सफाई करने से सभी धूलकण खत्म हो जाते हैं। हवा में मौजूद धुंआ, धूल यहां तक कि रूसी भी अस्थमा के मरीजों के लिए ट्रिगर का काम करते हैं।

गर्म कपड़े पहनकर रहें

सिर्फ स्वेटर पहन लेना ही काफी नहीं। सिर और हाथ-पैरों को भी गर्म रखें। टोपी, मफलर, मोजे अच्छे से पहनकर रहें।