गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है क्योंकि इस मौसम में अक्सर स्किन पर मुंहासे निकलने लगते हैं और चेहरे की रंगत भी धीरे-धीरे खोने लगती है।
स्किन संबंधी इन समस्याओं से निजात के लिए अक्सर लोग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप मुल्तानी मिट्टी के जरिए अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।
आज हम आपको चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने का तरीका बताएंगे, ताकि आपकी स्किन गर्मियों में भी चमकदार बनी रहें। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मुल्तानी मिट्टी त्वचा की रेडनेस और जलन के साथ-साथ कील-मुंहासों को दूर करने में रामबाण मानी जाती है। इस मिट्टी की सबसे खास बात है कि यह त्वचा को ठंडा रखती है।
आप मुल्तानी मिट्टी और टमाटर से बना फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक-एक चम्मच टमाटर का रस और मुल्तानी मिट्टी लें। अब इसमें आधा-आधा चम्मच हल्दी और चंदन पाउडर मिक्स करें।
मुल्तानी मिट्टी, टमाटर का रस, हल्दी और चंदन पाउडर जब अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 10-15 मिनट चेहरा धो लें।
आप मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बना पेस्ट चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच गुलाब जल लेकर इन्हें आपस में अच्छे से मिक्स कर लें।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से बने इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और तकरीबन 10-15 मिनट चेहरे धो लें। आपके अपने चेहरे पर फर्क नजर आएगा।
आप गर्मी में इन 2 तरीकों से चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। लेख में दी गई सलाह और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com