क्या आप चाहती हैं कि आपका चेहरा हर पार्टी में ग्लोइंग लुक दे, तो ये स्टोरी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। आज हम लेकर आए हैं Krystle Dsouza के क्लासी और डार्क मेकअप लुक्स, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
शादी- पार्टी में एक्ट्रेस का यह ग्लिटर आई मेकअप लुक ट्राई करें। साथ ही, लुक को बेहतर बनाने के लिए डार्क न्यूड लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन है।
पार्टी में डीसेंट और कैजुअल मेकअप लुक चाहती हैं, तो Krystle का ये लुक आपको काफी पसंद आएगां। एक्ट्रेस ने अपने गालों को हाइलाइट करने के साथ लिप्स को रेड कलर से बोल्ड लुक दिया है।
बोल्ड आई और डार्क न्यूड लिप्स के साथ एक्ट्रेस बेहद अट्रैक्टिव लुक दे रही है। क्या आप पार्टी में सबको अपने लुक से बेहोश करना चाहती हैं? अगर हां, तो आप एक्ट्रेस के इस मेकअप को कॉपी करें।
अपने मेकअप लुक को हाइलाइट करने के लिए आप डार्क हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप पार्टी में हॉट लुक लेने की सोच रही हैं, तो हाइलाइटर का जरूर इस्तेमाल करें।
डार्क और बोल्ड ग्लॉसी लिपस्टिक पार्टी में स्पॉटलाइट बनाने का काम करेगी। आप गॉर्जियस दिखने के लिए न्यूड और डार्क कलर्स वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या आप गॉर्जियस दिखना चाहती हैं? अगर हां, तो एक्ट्रेस कि ये चमकदार स्मोकी आईज मेकअप लुक को जरूर ट्राई करें। ये आपके एथनिक से लेकर वेस्टर्न लुक को निखार के दिखाएगा।
रिसेप्शन पार्टी हो या डेट नाइट, अगर आप आंखों को डिसेंट और नो मेकअप-मेकअप लुक देना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के लुक को कॉपी कर सकती हैं। यह सॉफ्ट आईशैडो लुक यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।
पार्टी- शादी में खूबसूरत के साथ अट्रैक्टिव लुक के लिए आप एक्ट्रेस के मेकअप लुक्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@krystledsouza)