गर्मी में स्किन में निखार लाने के लिए ऐसे लगाएं चंदन


By Farhan Khan25, May 2025 11:00 AMjagran.com

गर्मी में स्किन का ख्याल रखना

गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस मौसम में स्किन अक्सर रूखी और बेजान नजर आती है।

गर्मी में स्किन पर ऐसे लगाएं चंदन

अगर आप भी गर्मी में अपनी स्किन में निखार लाना चाहते हैं, तो आपको इस तरह से चंदन लगानी चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

चंदन में पाए जाने वाले गुण

चंदन में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखने का काम करते हैं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है।

चंदन पाउडर और दही से बना फेस मास्क

आप चंदन पाउडर और दही से बना फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चम्मच दही लें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें।

फेस मास्क लगाने का तरीका

जब यह दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आपको काफी आराम मिलेगा।

चंदन और कॉफी पाउडर

चंदन और कॉफी पाउडर से बना फेस मास्क भी चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चम्मच  कॉफी पाउडर लें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें।

फेस मास्क लगाने का तरीका

जब यह दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। देखना आपकी स्किन में निखार आ जाएग।

चंदन और गुलाब जल का फेस पैक

आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।  

गर्मी में स्किन में निखार लाने के लिए आप चंदन को इन तरीकों से चेहरे पर लगा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com