गर्मी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस मौसम में स्किन अक्सर रूखी और बेजान नजर आती है।
अगर आप भी गर्मी में अपनी स्किन में निखार लाना चाहते हैं, तो आपको इस तरह से चंदन लगानी चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
चंदन में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को हेल्दी रखने का काम करते हैं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है।
आप चंदन पाउडर और दही से बना फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चम्मच दही लें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें।
जब यह दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। आपको काफी आराम मिलेगा।
चंदन और कॉफी पाउडर से बना फेस मास्क भी चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर और 3 चम्मच कॉफी पाउडर लें और इन्हें अच्छे से मिक्स करें।
जब यह दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इसे चेहरे पर लगाएं। तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। देखना आपकी स्किन में निखार आ जाएग।
आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आ जाएगा।
गर्मी में स्किन में निखार लाने के लिए आप चंदन को इन तरीकों से चेहरे पर लगा सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com