सुबह चावल के पानी से धोएं चेहरा, स्किन होगी साफ


By Amrendra Kumar Yadav15, Feb 2024 01:02 PMjagran.com

ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अधिकतर लोग चेहरे की रंगत के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।

इस्तेमाल करें घरेलू चीजें

ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साइड इफेक्ट से बचने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, ऐसे ही एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे जिसको अपनाकर स्किन की रंगत बना सकते हैं।

चावल के पानी का करें इस्तेमाल

सुबह उठकर अक्सर लोग मुंह तो धुलते ही हैं, लेकिन सिर्फ पानी की बजाय चावल के पानी से मुंह धुलने पर स्किन पर ज्यादा असर दिखता है।

कैसे करें इसका इस्तेमाल?

इस पानी का इस्तेमाल करने के लिए चावल को अच्छी तरह से धो लें और फिर आधे घंटे के लिए इसे भिगोकर रख दें, बाद में चावल के पानी को छानकर चेहरे को धुलें।

चेहरे पर आता है निखार

इस पानी से रोजाना चेहरे को धोने से स्किन पर उपस्थित गंदगी और डेड स्किन सेल्स दूर होती है और स्किन में रंगत आती है।

चावल के पानी का फेस पैक भी कर सकते हैं इस्तेमाल

चावल के पानी से फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं, इसके साथ ही चावल के पानी में एलोवेरा मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दूर होते हैं काले धब्बे

चावल में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन में रंगत लाते हैं, इसके साथ ही इससे रोजाना चेहरे को धोने से स्किन पर उपस्थित काले धब्बे कम होते हैं।

एंटी एजिंग एजेंट का करता है काम

चावल का पानी एंटी एजिंग एंजेंट का काम करता है, इसके रोजाना इस्तेमाल से बढ़ती उम्र में दिखने वाली झुर्रियां कम होती हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com