लिवर में कैंसर होने पर शरीर में नजर आते हैं ये संकेत


By Farhan Khan09, Oct 2025 11:52 AMjagran.com

लिवर है जरूरी

लिवर हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक है। यह एक शरीर से टॉक्सिन पदार्थों को शरीर से बाहर निकालना, पाचन में मदद करना और ऊर्जा का उत्पादन आदि काम करता है। ऐसे में लिवर का ख्याल रखना जरूरी है।

लिवर कैंसर से जुड़े संकेत

आज हम आपको लिवर में कैंसर होने से जुड़े कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताएंगे, जो शरीर में नजर आते हैं। आइए इन संकेतों के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

वजन कम होना

अगर आपका बिना किसी वजह से वजन कम हो रहा है, तो ऐसे में आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि लिवर कैंसर शरीर के मेटाबॉलिज्म पर सीधा असर डालता है और वजन कम होने लगता है।

पेट के दाईं ओर दर्द होना

अगर आपको पेट के दाईं ओर और पसलियों के ठीक नीचे लगातार हल्का दर्द, खिंचाव, या दबाव महसूस हो रहा है, तो ऐसे में भूल से इस संकेत को इग्नोर न करें। यह लिवर में कैंसर को बताता है।

पीलिया होना

अगर आपको पीलिया हो गया है, तो इस बात के शत प्रतिशत चांस है कि आपके लिवर में कैंसर हो सकता है। ऐसे में आपको तनिक भी देर नहीं करनी चाहिए और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

थकान होना

जब हम कोई काम करते हैं, तो इसके बाद थकान होना नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको बिना किसी वजह से थकान हो रही है, तो यह बता रहा है कि आप धीरे धीरे लिवर कैंसर के शिकार हो रहे हैं।

आंखें पीली होना

जब हमारे लिवर में कैंसर हो जाता है, तो इससे शरीर में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है और हमारी आंखें पीली होने लगती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है, तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

भूख न लगना

कभी कभार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें भूख नहीं लगती, लेकिन अगर आपके साथ लगातार ऐसा हो रहा है, तो इसे हल्के में न लें। जब किसी व्यक्ति के लिवर में कैंसर हो जाता है, तो उसकी खाने की इच्छा कम हो जाती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com