विवाह पंचमी पर करें ये उपाय, दूर होगी शादी में आने वाली बाधा


By Ashish Mishra30, Nov 2024 11:57 AMjagran.com

विवाह पंचमी 2024

सनातन धर्म में विवाह पंचमी का विशेष महत्व होता है। इस दौरान पूजा-पाठ करना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि विवाह पंचमी पर किन उपायों को करने से शादी में आने वाली बाधा दूर होती है?

विवाह पंचमी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस साल विवाह पंचमी 06 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दौरान भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है।

विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 05 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगी। वहीं इसका समापन 06 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर होगा।

विवाह पंचमी के उपाय

अगर आप शादी में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो विवाह पंचमी पर ये उपाय करें। इससे जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती हैं।

मां पार्वती और शिव जी की पूजा करें

विवाह पंचमी पर शिव जी और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान माता पार्वती को सोलह श्रृंगार अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधा दूर होने लगती है।

तुलसी दल से उपाय करें

विवाह पंचमी पर 9 तुलसी के पत्ते तोड़ लें। इसके बाद तुलसी दल में हल्दी और कुमकुम लगा लें। इसे लाल कपड़े में बांधकर दाहिने हाथ में बांध लें। इससे विवाह में आने वाली बाधा दूर होने लगती है।

मंत्र का जप करें

अगर आप विवाह में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो जय जय गिरिवर राज किशोरी जय महेश मुख चंद चकोरी चौपाई पढ़ें। इससे जल्द विवाह के योग बनते हैं।

वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

अगर आप वैवाहिक जीवन में क्लेश का सामना कर रहे हैं, तो विवाह पंचमी पर इन उपायों को जरूर करें। इससे वैवाहिक जीवन में मधुरता आने लगती है।

पढ़ते रहें

जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ