इस विटामिन की कमी से पैरों में होता है दर्द, ऐसे पाएं छुटकारा


By Ashish Mishra09, Jun 2025 01:05 PMjagran.com

विटामिन की कमी

शरीर में विटामिन की कमी होने पर कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं। आइए जानते हैं कि किस विटामिन की कमी से पैरों में दर्द होता है?

खानपान में बदलाव

कई बार खानपान में बदलाव होने पर शरीर में विटामिन की कमी होने लगती है। इस कमी को पूरा करने के लिए डाइट में पोषक युक्त चीजों को शामिल करना चाहिए।

विटामिन डी की कमी

शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। इन परेशानियों को इग्नोर करने से समस्याएं बढ़ने लगती हैं।

पैरों में दर्द होना

विटामिन डी की कमी होने पर पैरों में दर्द होने लगता है। इससे व्यक्ति को चलने-फिरने में भी परेशानी होती है और मांसपेशियों पर भी बुरा असर पड़ता है।

हड्डियों का कमजोर होना

हड्डियों को मजबूत रखने के लिए विटामिन डी बेहद जरूरी होता है। इस विटामिन की कमी होने पर हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है।

थकान की समस्या

विटामिन डी की कमी होने पर शरीर में ऊर्जी की मात्रा कम होने लगती है, जिससे व्यक्ति को थकान और कमजोरी का सामना करना पड़ता है।

विटामिन डी युक्त चीजें खाएं

इस विटामिन की कमी को दूर करने के लिए फोर्टिफाइड दूध, दही, कुछ नाश्ते के अनाज, और संतरे के जूस आदि को शामिल करना चाहिए।

धूप में टहलें

विटामिन डी की कमी को पूरा करने के लिए रोजाना सुबह धूप में टहलना चाहिए। इससे शरीर को पर्याप्त एनर्जी मिलती है और हड्डियां भी मजबूत होती हैं।

पढ़ते रहें

शरीर में विटामिन की कमी होने पर दिखने वाले लक्षण के बारे में जानने समेत लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ