इस विटामिन की कमी से जोड़ों में होने लगता है दर्द


By Farhan Khan10, Oct 2025 05:36 PMjagran.com

शरीर में पोषक तत्वों की कमी न होने दें

शरीर को निरोग रखने में पोषक तत्व अहम भूमिका निभाते हैं। शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी होने से आपको अन्य शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में शरीर में पोषक तत्वों की कमी न होने दें।

जोड़ों का दर्द और विटामिन कनेक्शन

आज हम आपको एक ऐसे विटामिन के बारे में बताएंगे, जिसकी कमी से आपके जोड़ों में दर्द हो सकता है। आइए इस विटामिन के बारे में जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

विटामिन-डी

हम आपको विटामिन-डी के बारे में बता रहे हैं। यह विटामिन आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ आपकी इम्यूनिटी के लिए भी काफी रामबाण माना जाता है।

जोड़ों में दर्द विटामिन-डी की कमी से होना

अगर आपके जोड़ों में दर्द हो रहा है, तो ऐसे में यह बता रहा है कि आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी हो गई है। ऐसे में आपको विटामिन-डी से जुड़े फूड्स खाने चाहिए।

फिश खाएं

शरीर में विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए आपको लमन, टूना, मैकेरल और सार्डिन जैसी मछलियों का सेवन करना चाहिए। आपको काफी आराम मिलेगा।

अंडे की जर्दी का सेवन करें

इस बात में कोई दो राय नहीं कि अंडे खाने में काफी टेस्टी होते हैं, लेकिन शरीर में विटामिन-डी की पूर्ति के लिए अंडे की जर्दी किसी अमृत से कम नहीं मानी जाती।

डेयरी प्रोडक्ट्स खाएं

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, दही और घी में भी विटामिन-डी पाया जाता है। ऐसे में आपको इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए।

चीजें लिमिट में खाएं

हालांकि आपको इन चीजों का सेवन करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि इन्हें आपको लिमिट में खाना चाहिए। लिमिट में न खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com