Valentine पर पार्टनर संग करें इन जगहों की सैर


By Amrendra Kumar Yadav08, Feb 2024 09:00 PMjagran.com

वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में कपल्स कहीं घूमने का प्लान करते हैं। अगर दिल्ली में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों का रुख कर सकते हैं।

यहां बिताएं यादगार लम्हें

दिल्ली की ये जगहें कपल्स के लिए बहुत खूबसूरत प्लेस हैं, जहां पर अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हे बिता सकते हैं।

लोधी गार्डन में पार्टनर के संग बिताएं हसीं पल

दिल्ली का लोधी गार्डन लव कपल्स के लिए एक सुंदर जगह है, जहां पर प्रेमी जोड़े अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इस पार्क में एक झील भी है जिसकी सुंदरता को देखते हुए प्रेमी के साथ प्यार भरी बातें कर सकते हैं।

हौजखास किले में बिताएं क्वालिटी टाइम

दिल्ली का हौजखास किला प्रेमियों के घूमने के लिए एक शानदार जगह है, यहां का खूबसूरत माहौल, सुंदर झील प्रेमियों का मन मोह लेंगे। यहां पर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट आदि की भी व्यवस्था है।

द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस

दिल्ली के साकेत में स्थित यह गार्डन प्रेमियों के लिये बहुत सुंदर जगह हैं, यहां पर अपने पार्टनर संग खूबसूरत और हसीं लम्हें गुजार सकते हैं।

पुराना किला

वैलेंटाइन के अवसर पर यह किला कपल्स के लिए बेहद सुंदर जगह है, इस विशाल किले में पार्टनर के संग बिताए गए पल यादगार रहेंगे।

कुतुब मीनार

कपल्स के घूमने के लिए यह स्थान बहुत सुंदर हो सकता है, इस ऐतिहासिक जगह पर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और यादगार तस्वीरें भी खिंचा सकते हैं।

दिल्ली हाट

वैलेंटाइन के अवसर पर कपल्स यहां भी घूम सकते हैं, इस लोकेशन पर स्वीट डिशेज मिलती हैं और यहां पर हाट भी लगता है जहां पर पार्टनर के लिए शॉपिंग कर सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और ट्रेवल से संबंधित ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com