Ind vs SL: विराट तोड़ सकते हैं सचिन का एक और बड़ा रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav07, Aug 2024 12:09 PMjagran.com

विराट कोहली

विराट कोहली का नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। कोहली ने क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड तोड़े हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला

इन दिनों भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा।

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

विराट कोहली का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन रहा है। हालांकि, इस सीरीज में उनका बल्ला नहीं चला है। ऐसे में आज के मुकाबले में कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद है।

27 हजार रन से मात्र 78 रन दूर

विराट कोहली इंटरटनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 78 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

सचिन, संगकारा और पोंटिंग

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन बनाए हैं।

ओडीआई में पूरे करेंगे 14 हजार रन

अगर इस मुकाबले में विराट कोहली 114 रन बनाते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में 14 हजार रन पूरे कर लेंगे। अगर कोहली ऐसा करते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सचिन ने 350 पारियों में बनाए ये रन

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 14 हजार रन बनाने में 350 पारियां लगीं, जबकि कुमार संगकारा ने 378 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,922 रन

कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 26,922 रन बना चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल में कोहली के नाम सर्वाधिक 51 शतक दर्ज हैं।

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ओडीआई में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM