IPL 2024: Virat Kohli सिर्फ 6 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास


By Amrendra Kumar Yadav14, Mar 2024 01:41 PMjagran.com

IPL 2024

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल के लिए उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं, 22 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

Virat Kohli रचेंगे इतिहास

किंग कोहली के नाम से मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में कोहली ने सबसे अधिक रन बनाए हैं।

भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक रन

वहीं भारत के लिए कोहली ने टी20 में सर्वाधिक रन बनाए हैं, टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने 4037 रन बनाए हैं जबकि आईपीएल में कोहली के नाम 7263 रन दर्ज हैं।

पहले बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट की बात करें तो कोहली के खाते में 11,994 रन हैं, ऐसे में 6 रन बनाते ही वह 12 हजार रन पूरे कर लेंगे। ऐसा करने वाले कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।

6ठे स्थान पर हैं कोहली

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में कोहली 6ठे स्थान पर हैं, कोहली से पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, एलेक्स हेल्स, डेविड वार्नर हैं।

क्रिस गेल ने बनाए हैं 14,562 रन

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं, बाएं हाथ के आक्रमक बल्लेबाज के खाते में 14,562 रन दर्ज हैं।

रोहित हैं थोड़ा पीछे

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा विराट कोहली से थोड़ा पीछे हैं, टी20 क्रिकेट में रोहित के खाते में 11,156 रन दर्ज हैं। भारत के लिए रोहित टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

तीसरे स्थान पर हैं शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर बल्लेबाज शिखर धवन टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं, गब्बर ने टी20 क्रिकेट में 9,465 रन बनाए हैं।

रन मशीन कोहली आईपीएल में 6 रन बनाते ही टी20 में इतिहास रच देंगे, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com