आईपीएल 2024 के लिए उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं, इस साल आईपीएल 22 मार्च से शुरू हो रहा है। आईपीएल इतिहास में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं, ऐसे में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।
यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने वाले वेस्टइंडीज के आक्रमक बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 357 छक्के लगाए हैं, कोई भी खिलाड़ी क्रिस गेल के आस-पास नहीं है।
वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, रोहित ने आईपीएल करियर के दौरान 257 छक्के लगाए हैं।
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं, डिविलियर्स आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। आक्रमक बल्लेबाज ने आईपीएल में 251 छक्के जड़े हैं।
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, धोनी अब तक आईपीएल करियर में 239 छक्के लगा चुके हैं।
वहीं इस लिस्ट में किंग कोहली पांचवे स्थान पर हैं, कोहली ने आईपीएल में अब तक 234 छक्के लगाए हैं। कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में छठे स्थान पर काबिज हैं, वार्नर अब तक आईपीएल में 226 छक्के लगा चुके हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है, पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर के दौरान 223 छक्के लगाए हैं।
आईपीएल के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com