Ipl 2024: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 8 बल्लेबाज


By Amrendra Kumar Yadav12, Mar 2024 02:38 PMjagran.com

IPl का 17वां संस्करण

आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग है, इसके 17वें सीजन का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।

विराट कोहली हैं पहले स्थान पर

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं, विराट आईपीएल के पहले सीजन से लगातार खेल रहे हैं। विराट ने आईपीएल के 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं, कोहली ने इस दौरान 7 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं।

शिखर धवन का दूसरा स्थान

वहीं गब्बर के नाम से मशहूर बल्लेबाज शिखर धवन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, धवन ने आईपीएल के 217 मैचों में 6617 रन बनाए हैं। इस दौरान धवन ने 2 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर

आस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, वार्नर ने आईपीएल में 176 मैच खेले हैं और इस दौरान 6397 रन बनाए हैं। वार्नर ने आईपीएल में 4 शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं।

हिटमैन रोहित शर्मा

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में हिटमैन रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं, रोहित शर्मा ने आईपीएल में 243 मैच खेले हैं और इस दौरान 6211 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 42 अर्धशतक जड़े हैं।

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं, रैना ने आईपीएल में 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं, रैना ने इस दौरान 1 शतक और 39 अर्धशतक जडे़ हैं।

ए बी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स को मिस्टर 360 के नाम से जाना जाता है। डिविलियर्स ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं और इस दौरान 5162 रन बनाए हैं। अपने आईपीएल करियर में डिविलियर्स ने 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़े हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर बल्लेबाज एम एस धोनी ने आईपीएल के 250 मैचों में 5082 रन बनाए हैं, धोनी ने इस दौरान 24 अर्धशतक जड़े हैं।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में कई तूफानी पारियां खेली हैं। गेल ने आईपीएल करियर में 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं। इस दौरान गेल ने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।

आईपीएल के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक रन बनाए हैं, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com