आईपीएल के 17वें संस्करण का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और यह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग है। आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।
आईपीएल इतिहास में पहली बार ऑरेंज कैप का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी शॉन मार्श बने। मार्श इस सीजन में पंजाब किंग्स इलेवन का हिस्सा थे और इस सीजन में मार्श ने 11 मैचों में 616 रन बनाए थे।
वहीं साल 2009 में ऑरेंज कैप आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के खाते में गई, हेडन इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हेडन ने इस सीजन में 12 मैचों में 572 रन बनाए थे।
साल 2010 में ऑरेंज कैप का सेहरा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सिर बंधा। सचिन ने इस सीजन में मुंबई के लिए 15 मैच खेले और इस दौरान 5 अर्धशतक की बदौलत 618 रन बनाए।
वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉयल चैंलेंजर्स के लिए खेलते हुए साल 2011 और 2012 में ऑरेंज कैप जीती। क्रिस गेल काफी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों में 733 रन बनाए। इस दौरान हसी ने 6 अर्धशतक भी जड़े।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने साल 2015 में ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस सीजन में उथप्पा ने 16 मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 660 रन बनाए।
वहीं डेविड वार्नर ने 3 बार ऑरेंड कैप अपने नाम की, वार्नर साल 2015, 2017 और 2019 में यह खिताब अपने नाम करने में सफल रहे।
वहीं साल 2016 में किंग कोहली के नाम से मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम की। विराट ने इस सीजन में 16 मैच खेले और 973 रन बनाए। कोहली आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान कोहली ने 7 अर्धशतक और 4 शतक जड़े थे।
इन खिलाड़ियों के अलावा साल 2018 में केन विलियमसन, 2020 में के एल राहुल, 2021 में रुतुराज गायकवाड़, 2022 में जोश बटलर तो 2023 में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम की।
इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM