James Anderson ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 700 विकेट


By Amrendra Kumar Yadav09, Mar 2024 12:19 PMjagran.com

James Anderson

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के 5वें मैच में एंडरसन ने टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे किए हैं।

पहले गेंदबाज बने

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, इससे पहले कोई भी तेज गेंदबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया है।

सबसे ज्यादा गेंद डालने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इसके अलावा तेज गेंदबाजों की लिस्ट में एंडरसन के नाम सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, बतौर तेज गेंजबाज एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 40,000 से अधिक गेंदे फेंक चुके हैं।

187 मैचों में किया कमाल

जेम्स एंडरसन ने यह मुकाम 187 मैचों में हासिल किया है, एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

ये खिलाड़ी कर चुके हैं कमाल

इससे पहले सिर्फ 2 ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंचे हैं, इनमें श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न का नाम शामिल है।

मुथैया मुरलीधरन ने लिए 800 विकेट

श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं, मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 133 मैचों में यह कारनामा किया है।

शेन वार्न

वहीं आस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हासिल किए हैं, वार्न ने 145 टेस्ट मैच खेलकर यह मुकाम हासिल किया है।

धर्मशाला टेस्ट में रचा इतिहास

एंडरसन ने धर्मशाला टेस्ट क्रिकेट में यह अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है। एंडरसन के बाद इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने 604 विकेट हासिल किए हैं।

एंडरसन ने एक तेज गेंदबाज के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com