IPL में इन खिलाड़ियों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट


By Amrendra Kumar Yadav08, Mar 2024 03:53 PMjagran.com

आईपीएल का 17वां संस्करण

आईपीएल के 17वें संस्करण का आयोजन 22 मार्च से हो रहा है, यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल के इतिहास में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।

सबसे अधिक विकेट लेने गेंदबाज

आईपील का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था, क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज हुए हैं। ऐसे गेंदबाजों की बात करेंगे जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

युजवेंद्र चहल हैं टॉप पर

इस लिस्ट में भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं, युजवेंद्र ने इस टूर्नामेंट में अब तक 187 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र ने यह कारनामा 145 मैचों में किया है।

ड्वेन ब्रावो हैं दूसरे स्थान पर

वहीं वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। ब्रावो ने आईपीएल के 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं।

पीयूष चावला हैं बेहतरीन गेंदबाज

भारतीय स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। पीयूष चावला ने 181 मैचों में 179 विकेट लिए हैं।

अमित मिश्रा ने गेंद से बरपाया कहर

भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा ने आईपीएल में 161 मैच खेले हैं और इस दौरान 173 विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन हैं पांचवे स्थान पर

वहीं स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं, अश्विन ने आईपीएल में 197 मैच खेले हैं और इस दौरान 171 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज इस लिस्ट में छठा स्थान रखते हैं, लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं और 170 विकेट लिए हैं।

आईपीएल इतिहास में इन खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों को शिकार बनाया है, क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com