भारतीय स्पिनर गेंदबाज आर.अश्विन इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं और बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं, अश्विन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल किए हैं।
आर.अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के 5वें मुकाबले में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। भारत के क्रिकेट इतिहास में 100 टेस्ट खेलने वाले वह 14वें खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं इस मुकाम तक सिर्फ 5 भारतीय गेंदबाज ही पहुंच सके हैं, भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन से पहले सिर्फ कपिल देव, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा और अनिल कुंबले ने यह मुकाम हासिल किया है।
वहीं ऐसा करने वाले वह दुनिया के 77वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो का भी यह 100वां मुकाबला होगा।
वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने की लिस्ट में सचिन तेंदुुलकर टॉप पर हैं, वहीं दूसरे स्थान पर द वॉल के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं।
वहीं अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, इससे पहले यह कारनामा अनिल कुंबले ही कर सके हैं।
वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो अभी टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इसमें विराट कोहली, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा इन दिनों खेल रहे हैं।
भारतीय टीम इस सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज 4-1 से जीत सकती है।
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com