भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का शुक्रवार सुबह भीषण कार हादसा हुआ।
कार हादसे में रिषभ पंत बुरी तरह घायल हो गए, उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
साल 2022 में रिषभ पंत के अलावा कुछ अन्य क्रिकेटर्स का कार एक्सीडेंट हुआ, जिसमें एक क्रिकेटर की मौत भी हो गई।
14 मई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स का खतरनाक कार हादसा हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई।
एंड्रयू साइमंड्स साल 2003 और साल 2007 में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे।
रिषभ पंत के अलावा इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का साल 2022 में भीषण कार एक्सीडेंट हुआ था।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ को एक्सीडेंट के तुरंत बाद मेडिकल टीम अस्पताल ले गई थी। गनीमत ये रही कि फ्लिंटॉफ की चोट जानलेवा नहीं थी।