क्रिकेट जगत का जाना माना नाम हैं विराट कोहली। कोहली ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वन डे में कोहली ने 50 शतक पूरे कर लिए हैं।
कोहली ने 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु किया था। राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखी।
कोहली ने साल 2002 में दिल्ली की अंडर 15 टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरु किया।
इसके बाद विराट कोहली साल 2003 में कप्तान बनाए गए। इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की।
इसके बाद कोहली का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हुआ। कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम चैम्पियन बनी।
इसके बाद कोहली ने साल 2006 से लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया।
साल 2006 में विराट कोहली के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया, इसके अगले दिन कोहली ने कर्नाटक के खिलाफ 90 रनों की शानदार पारी खेली।
कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई। इस विश्व कप में कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे।
अंडर 19 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोहली को आईपीएल में जगह मिली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से कोहली ने आईपीएल खेलना शुरु किया।
कोहली ने साल 2008 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में कोहली सिर्फ 4 रन ही बना सके।
हालांकि लगातार मेहनत और लगन से खेलते हुए कोहली ने कई शानदार रिकॉर्ड बनाए, जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com