विश्व कप अब अंतिम पड़ाव पर है। इसके दोनों सेमीफानल मुकबाले खेले जा चुके हैं, 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबले में भारत और आस्ट्रेलिया एक-दूसरे के सामने 20 साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2003 में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल खेला गया था।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से मात दी और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
2003 के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को मात देकर चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे तो वहीं आस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे।
दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसे टीवी चैनल्स और डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। लीग के सभी 9 मैचों मेंं भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी।
विश्व कप की शुरूआत आस्ट्रेलिया की टीम अच्छी नहीं रही, हालांकि बाद में आस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल में जगह पक्की की।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com