भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला गया।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 397 का बड़ा स्कोर बनाया।
वहीं न्यूजीलैंड टीम 48 ओवर में 327 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराते हुए फाइनल में अपनी सीट बुक कर ली।
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए टिम साउदी ने 10 ओवर में दस की इकोनामी से 100 रन खर्च किए।
साउदी पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने नॉक आउट मुकाबले में 100 रन खर्च किए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम था।
इसके अलावा टिम साउदी वनडे करियर में दो बार 100 रन खर्च करने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ105 रन खर्च किए थे।
टिम साउदी ने दूसरी बार वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में गेंदबाजी में शतक लगाया। बता दें कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com