भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को न्यूजीलैंड और भारत के बीच वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला गया।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 397 का बड़ा स्कोर बनाया।
वहीं न्यूजीलैंड टीम 48 ओवर में 327 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने जीत का परचम लहराते हुए फाइनल में अपनी सीट बुक कर ली।
हालांकि टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं था। ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंडिया को जीत दिलाई और 4 साल अपना बदला लिया।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच में ऐतिहासिक भूमिका निभाते हुए न्यूजीलैंड के 7 प्लेयर्स को पवेलियन वापस भेज दिया।
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज किंग कोहली ने मैच में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे में 50 शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
इन दिनों टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। मैच में उन्होंने 70 गेंदों में शतक जड़ा और स्कोरबोर्ड पर टीम इंडिया के रनों में बढ़ोत्तरी की।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी लिस्ट में शामिल है। हालांकि वह मैच में अर्धशतक लगाने में चूक गए लेकिन उन्होंने टीम के स्कोर को बढ़ाने में मदद की।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com