भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके।
शमी इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। अब तक शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं।
विश्व कप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं 22 विकेट लेकर एडम जंपा दूसरे स्थान पर हैं।
इसी के साथ शमी विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने यह कारनामा महज 17 मैचों में कर दिखाया।
शमी ने इस मामले में आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टार्क ने 19 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था।
वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड भी मोहम्मद शमी तोड़ चुके हैं। मलिंगा ने 25 मैचों में 50 विकेट लिए थे।
मोहम्मद शमी ने मात्र 795 गेंदों में 50 विकेट लिए हैं। वहीं मिचेल स्टार्क ने 941 गेंद डालकर 50 विकेट लिए हैं।
विश्व कप में शमी शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं। शमी इस विश्व कप में 2 बार 5 विकेट और एक बार 7 विकेट ले चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com