भारत की अगुवाई में खेला जा रहा विश्व कप अंतिम चरण में है। इसका सेमिफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।
भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित और गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शानदार शुरुआत की, बाद में अय्यर और कोहली के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 397 रन बनाए।
बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट झटके। इसी के साथ शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद शमी इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 9.5 ओवर में शमी ने 57 रन दिए।
न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत इस विश्व कप में अब तक अजेय रहा है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com