रोहित ब्रिगेड के आगे ढेर हुआ न्यूजीलैंड, भारत फाइनल में


By Amrendra Kumar Yadav16, Nov 2023 01:55 PMjagran.com

विश्व कप

भारत की अगुवाई में खेला जा रहा विश्व कप अंतिम चरण में है। इसका सेमिफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।

भारत की जीत

भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया।

शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित और गिल ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शानदार शुरुआत की, बाद में अय्यर और कोहली के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 397 रन बनाए।

ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम

बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

शमी की शानदार गेंदबाजी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और 7 विकेट झटके। इसी के साथ शमी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

मोहम्मद शमी इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 9.5 ओवर में शमी ने 57 रन दिए।

डेरिल मिचेल का शतक

न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

भारतीय टीम फाइनल में

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत इस विश्व कप में अब तक अजेय रहा है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com