भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं। कोहली विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक लगाते ही कोहली के वन डे में 50 शतक पूरे हो गए हैं। मास्टर ब्लास्टर के खाते में 49 शतक थे।
विराट कोहकी ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। 3 शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत कोहली इस विश्व कप में 711 रन बना चुके हैं।
इसी के साथ विराट कोहली किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के खाते में था। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे।
वन डे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम है।
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम तीसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम चौथे स्थान पर है।
रोहित शर्मा ने वनडे में 31 शतक लगाए हैं और रिकी पोंटिंग ने 30 शतक लगाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com