विराट कोहली ने पूरा किया शतकों का अर्धशतक, तोड़े सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav16, Nov 2023 12:04 PMjagran.com

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लगातार रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं। कोहली विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं।

तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा।

50 ओडीआई शतक

न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक लगाते ही कोहली के वन डे में 50 शतक पूरे हो गए हैं। मास्टर ब्लास्टर के खाते में 49 शतक थे।

कोहली की शानदार बल्लेबाजी

विराट कोहकी ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है। 3 शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत कोहली इस विश्व कप में 711 रन बना चुके हैं।

किसी विश्व कप में सर्वाधिक रन

इसी के साथ विराट कोहली किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के खाते में था। सचिन ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे।

शतकों का अर्धशतक

वन डे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में कोहली पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम है।

तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा

इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम तीसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम चौथे स्थान पर है।

31 और 30 शतक

रोहित शर्मा ने वनडे में 31 शतक लगाए हैं और रिकी पोंटिंग ने 30 शतक लगाए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com