नेमार और रोनाल्डो जैसे ये दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप में हुए फेल


By Abhishek Pandey12, Dec 2022 02:01 PMjagran.com

सेमीफाइनल मुकाबला

फीफा वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां शीर्ष चार टीमें बुधवार और गुरुवार को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगी।

अंतिम चार टीमें

इस वर्ल्ड कप में अंतिम चार में लियोन मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना, क्रोएशिया, मोरक्को और फ्रांस है।

नहीं चला इन दिग्गजों का जादू

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत में फैंस को उम्मीद थी कि इस वर्ल्ड कप में क्रिस्टियानों रोनाल्डो, नेमार, हेरी केन और रॉबर्ट लेवानडॉस्की जैसी खिलाड़ियों का जादू देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गोल्डन बूट की रेस

सेमीफाइनल होते-होते इन खिलाड़ियों में केवल 2 मेसी और एमबापे रह गए हैं। जिसमें से एमबापे गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

पहला सेमीफाइनल मुकाबला

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अनुभवी मिडफील्डर और अर्जेंटीना के खतरनाक स्ट्राइकरों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होगा।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट में मोरक्को अजेय बना हुआ है और फ्रांस की टीम को भी जीत की दरकार होगी।