टी-20 विश्व कप को समाप्त हुए हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन विराट कोहली टूर्नामेंट को अभी भी याद कर रहे हैं।
शनिवार को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच की एक तस्वीर शेयर की।
इस पोस्ट में किंग कोहली ने लिखा-"23 अक्टूबर 2022 मेरे दिल में हमेशा खास रहेगा। इससे पहले किसी भी पारी में कभी भी इस तरह की ऊर्जा महसूस नहीं हुई। क्या शानदार शाम थी।”
बता दें कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Virat की इसी 82 रन की नाबाद पारी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत को अंतिम ओवर में असंभव जीत दिलाई थी।
शनिवार को विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की एक तस्वीर को शेयर कर उस पल को याद किया।
कोहली ने टी-20 विश्व कप में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में 98.66 के शानदार औसत से 296 रन बनाए थे।