भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही टी 20 सीरीज में वेस्ट इंडीज ने इतिहास रच दिया है।
वेस्ट इंडीज की टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली है। टी 20 के इतिहास में पहली बार वेस्ट इंडीज ने सीरीज अपने नाम की है।
भारतीय टीम की तरफ से एक-दो खिलाड़ी को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अपना दमखम नहीं दिखा सका।
ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये सीरीज काफी शर्मनाक रही है।
इस सीरीज में युवा खिलाडियों को मौका दिया गया था लेकिन खिलाड़ी अपना दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
कल हुए निर्णायक मैच में वेस्ट इंडीज के लिए ब्रेडन किंग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 85 रन बनाए।
वहीं भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 61 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा ने 27 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि इस सीरीज के पहले दो मैचों में वेस्ट इंडीज की टीम ने वहीं तीसरे और चौथे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM