विराट कोहली इन रिकॉर्ड्स को तोड़ने से सिर्फ कुछ ही दूर


By Farhan Khan13, Jan 2023 02:36 PMjagran.com

छठे नंबर के खिलाड़ी

विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन बनने के बेहद करीब हैं, ऐसा करने वाले वे दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी होंगे।

कितने रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली अब तक 24711 रन बना चुके हैं। 25000 रन बनाने के लिए उन्हें केवल 289 रन ही चाहिए।

केवल एक शतक

किंग कोहली किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ एक शतक दूर है।

सचिन की बराबरी

कोहली ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ अब तक 9-9 वनडे शतक लगाए हैं। इस मामले में वो अभी सचिन के बराबर है। सचिन ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 9 शतक लगा चुके हैं।

वनडे शतक

सर्वाधिक वनडे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली नंबर दो पर है जबकि सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर वन पर बने हुए है।

कितना दूर

कोहली वनडे में 45 शतक जड़ चुके हैं और वो इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ने से महज 5 शतक दूर हैं।

सर्वाधिक कैच

सिर्फ बैटिंग ही नहीं फील्डिंग में भी विराट एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब हैं। वो सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बन सकते हैं।

राहुल द्रविड़

विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 293 कैच पकड़े हैं। यदि कोहली 42 कैच और पकड़ लेते हैं तो वे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्होंने 334 कैच पकड़े थे।

वनडे क्रिकेट

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के करीब हैं। वो ये आंकड़ा सबसे जल्दी छूने का रिकॉर्ड बनाएंगे।

416 रन दूर

वनडे में विराट कोहली के 266 मैचों में कुल 12584 रन हैं और 13 हजार बनाने से महज वे 416 रन दूर हैं।