वर्ल्ड कप 2023 में कोहली का ऐसा रहा प्रदर्शन


By Farhan Khan30, Nov 2023 10:00 AMjagran.com

विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में कई शानदार रिकॉर्ड्स कायम किए।

चुनिंदा रिकॉर्ड्स

ऐसे में आज हम कोहली के ऐसे ही कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जो आपको क्रिकेट प्रेमी के तौर पर जरूर जानने चाहिए।

सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।

50 शतक

कोहली ने जब यह रिकॉर्ड तोड़ा। वह पल वाकई अद्भुत था। सचिन के नाम वनडे में 49 शतक थे। जिसे तोड़ते हुए विराट ने 50 शतक जड़ा।

765 रन

विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 11 बार बल्लेबाजी करते हुए 765 रन बनाए। ये वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।

50 से अधिक रन

विराट कोहली आईसीसी के फाइनल्स में 2 बार 50 से अधिक रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बने। विराट कोहली ने इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 से अधिक रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली आईसीसी वनडे और टी20 दोनों वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

रिकी पोंटिंग

कोहली वनडे वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पछाड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com