भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल गुवाहाटी के बारसपरा स्टेडियम में खेला गया।
इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा। अब तक हुए 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है।
भारतीय ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। रुतुराज ने 57 गेंदों में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।
रुतुराज के टी 20 करियर का यह पहला शतक था। हालांकि भारतीय टीम इस शतक को जीत में नहीं तब्दील कर सकी।
रुतुराज गायकवाड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इसी के साथ रुतुराज टी 20 में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रुतुराज से ऊपर इस मामले में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 126 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के विरूद्ध 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हिटमैन रोहित शर्मा 118 रन बनाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
वहीं आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। सूर्यकुमार ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM