भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल असम के गुवाहाटी में खेला गया।
आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और भारतीय टीम ने 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 और तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली।
हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंची।
आस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और टीम को विजय दिलाई। मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली।
मैक्सवेल की शानदार तूफानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में सफल रही और मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
वहीं भारतीय बॉलर कमाल नहीं दिखा सके, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए। कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन खर्चे।
रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप, आवेश खान और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com