Ind vs Aus: मैक्सवेल के तूफानी शतक से जीता ऑस्ट्रेलिया


By Amrendra Kumar Yadav29, Nov 2023 01:57 PMjagran.com

भारत और आस्ट्रेलिया

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल असम के गुवाहाटी में खेला गया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी

आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और भारतीय टीम ने 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

रुतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 123 रनों की शानदार पारी खेली, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 और तिलक वर्मा ने 31 रनों की पारी खेली।

करना पड़ा हार का सामना

हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम 5 विकेट खोकर लक्ष्य तक पहुंची।

मैक्सवेल की तूफानी पारी

आस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और टीम को विजय दिलाई। मैक्सवेल ने 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली।

बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैक्सवेल की शानदार तूफानी पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में सफल रही और मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

भारतीय बॉलर नहीं कर सके कमाल

वहीं भारतीय बॉलर कमाल नहीं दिखा सके, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे साबित हुए। कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन खर्चे।

रवि बिश्नोई ने झटके 2 विकेट

रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप, आवेश खान और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com