विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan28, May 2025 11:51 AMjagran.com

आरसीबी और लखनऊ के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। मंगलवार को आईपीएल का 70वां मैच खेला गया। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स बीच खेला गया।  

आरसीबी ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में आरसीबी ने जीत हासिल की। टीम ने 04 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। लखनऊ टीम ने कुल 227 रन बनाए।

विराट कोहली का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

आज हम आपको विराट कोहली के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने लखनऊ के खिलाफ बनाया। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानें।  

विराट कोहली ने बनाए 9000 रन

विराट कोहली ने इस मैच में कुल 54 रन बनाए। इसके चलते उन्होंने आरसीबी के लिए कुल 9000 टी20 रन बनाए। 9000 रन बनाने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बने। 9000 टी20 रन पूरे किए।

कोहली ने आईपीएल में बनाए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली के इस 9000 रन में आईपीएल के 8609 रन और चैंपियंस लीग टी20 के 424 रन शामिल हैं। वहीं, आईपीएल में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

सबसे ज्यादा अर्धशतक में की बराबरी  

कोहली ने आरसीबी के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल और फाफ डू प्‍लेसी की बराबरी कर ली है। कोहली ने अब तक कुल 8 अर्धशतक जड़े हैं।

आरसीबी के लिए जड़े सबसे ज्यादा अर्धशतक

किंग कोहली ने आरसीबी के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी लगाए हैं। उनके नाम कुल 11 अर्धशतक है। यह रिकॉर्ड ऐतिहासिक है।

आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल

अगर हम आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब किंग्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस तीन टॉप पर है। तीनों टीम ने 14 मैच में से 9 में जीत हासिल की है।

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए कुल 9000 टी20 रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com