इन कप्तानों ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन


By Farhan Khan27, May 2025 01:52 PMjagran.com

भारत और इंग्लैंड के बीच होगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच होंगे और पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसका आखिरी मुकाबला 4 अगस्त को होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाने वाले कप्तान

आज हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया। आइए इन कप्तानों के बारे में विस्तार से जानें।

विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट की बात करें, तो इसमें पहले नंबर विराट कोहली आते हैं। कोहली ने 18 मैचों में 1638 रन बनाए।

महेंद्र सिंह धोनी

लिस्ट में दूसरे नंबर पर थाला के नाम से मशहूर और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी आते हैं। धोनी ने 15 मैचों में 842 रन बनाने का रिकॉर्ड हासिल किया।

सुनील गावस्कर

क्रिकेट कमेंटेटर सुनील गावस्कर लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 14 मैच खेलते हुए 714 रन बनाए।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन लिस्ट में चौथे नंबर के खिलाड़ी है। अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 09 मैच खेले और 682 रन बनाए।

मंसूर अली खान पटौदी

सैफ अली खाने के पिताजी मंसूर अली खान पटौदी एक शानदार क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 09 टेस्ट मैच खेलते हुए 577 रन बनाए थे।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के कप्तानी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 06 मैचों में कप्तानी की और 435 रन बनाए।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com