हेनरिक क्लासेन ने बनाया यह शानदार रिकॉर्ड, जानें


By Farhan Khan26, May 2025 10:59 AMjagran.com

हैदराबाद और कोलकाता के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। रविवार को आईपीएल का 68वां मैच खेला गया। यह मैच हैदराबाद और कोलकाता के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।

हैदराबाद ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की। टीम ने 03 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। वहीं, कोलकाता ने 168 रन बनाए। हैदराबाद ने 110 रन से मैच अपने नाम किया।

हेनरिक क्लासेन ने बनाया यह रिकॉर्ड

आज हम आपको हेनरिक क्लासेन के ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने कोलकाता के खिलाफ बनाया। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

हेनरिक क्लासेन ने जड़ा तीसरा सबसे तेज शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा। हेनरिक का आईपीएल के इस सीजन में दूसरा शतक है।

ट्रेविस हेड का तोड़ा रिकॉर्ड

हेनरिक ने 37 गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 छक्कों और 6 चौके भी जड़े। हेनरिक ने नाबाद 105 रन बनाए। शतक जड़ते ही उन्होंने ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड भी तोड़ा।

हेनरिक ने की यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी  

हेनरिक क्लासेन ने यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साल 2010 में यूसुफ पठान ने 37 गेंद पर शतक बनाया था। वहीं, गेल ने आईपीएल में मात्र 30 गेंदों में शतक जड़ा था।

प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस का स्थान

आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर है। टीम ने अब तक कुल 14 मैच खेले हैं और 09 मैचों में जीत हासिल की।

पंजाब किंग्स का स्थान

आईपीएल में प्वाइंट्स टेबल की बात करें, तो पंजाब किंग्स की टीम दूसरे नंबर है। टीम ने 13 मैच में से 8 में जीत हासिल की।

हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल के इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com