आईपीएल के इन रिकॉर्ड्स के टूटने का आज भी है इंतजार


By Farhan Khan24, May 2025 11:21 AMjagran.com

हैदराबाद और बेंगलुरू के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। शुक्रवार को आईपीएल का 65वां मैच खेला गया। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ।

हैदराबाद ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की। टीम ने 06 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 189 रन बनाए।

आईपीएल के ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स

आज हम आपको आईपीएल के उन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे, जिनके टूटने का आज भी इंतजार है। आइए जानें, ताकि आपको भी सही जानकारी हो सकें।

क्रिस गेल ने बनाए 175 रन

साल 2013 में क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन बनाए थे।

कोहली और डिविलियर्स ने बनाए 229 रन

साल 2016 में विराट कोहली (109 रन) और एबी डिविलियर्स (129 रन) की जोड़ी ने मिलकर आरसीबी के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 229 रन बनाए थे।

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने जीते 10 मैच

टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व शानदार बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2014 में लगातार 10 मैच जीते थे।

रवींद्र जडेजा ने एक ओवर में बनाए 37 रन

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हर्षल पटेल के ओवर में 37 रन बनाए थे। इस ओवर में उन्होंने पांच छक्के और एक चौका भी जड़ा था।

कोहली ने बनाए 973 रन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली ने 2016 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेलते हुए कुल 973 रन बनाए थे।

हमने आपको आईपीएल के उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताया, जिनके टूटने का आज भी इंतजार है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com