मिचेल मार्श ने गुजरात के खिलाफ बनाया यह अनोखा रिकॉर्ड


By Farhan Khan23, May 2025 11:46 AMjagran.com

लखनऊ और गुजरात के बीच हुआ मैच

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है। गुरुवार को आईपीएल का 64वां मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था।

लखनऊ ने जीता मैच

आईपीएल के इस मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की। टीम ने 02 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। वहीं, गुजरात ने 09 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए।

मिचेल मार्श ने बनाया यह रिकॉर्ड

आज हम आपको लखनऊ टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने गुजरात के खिलाफ बनाया। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानें।

मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

लखनऊ सुपरजायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया। उन्होंने 64 गेंदों में शतक बनाया।

मिचेल मार्श ने बनाए 117 रन

मिचेल मार्श ने इस दौरान 10 चौके और आठ छक्के भी जड़ें। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कुल 117 रनों की पारी खेलकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया।

शॉन मार्श

मिचेल मार्श के भाई शॉन मार्श भी आईपीएल खेल चुके हैं। साल 2008 में पंजाब से खेलते हुए उन्होंने शतक जमाया था। अब उनके भाई ने शतक जमाया है।

दोनों भाई ने जमाया शतक

ये दोनों भाई आईपीएल में शतक जमाने वाली भाइयों की पहली जोड़ी बन गई है। अभी तक आईपीएल में दो भाइयों ने शतक नहीं जमाया था।

लखनऊ ने बनाया तीसरा बड़ा स्कोर

इस मैच में लखनऊ ने आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले लखनऊ ने इसी सीजन में पहले 238 रन और बाद में 257 रन बनाए थे।

आईपीएल 2025 में यह देखना बाकी है कि टीम और कितने रिकॉर्ड्स बनाती है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com