Virat Kohli तोड़ सकते हैं सर डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड


By Farhan Khan02, Sep 2024 11:22 AMjagran.com

विराट कोहली

टीम इंडिया पूर्व कप्तान और किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली फिलहाल लंदन में फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

टेस्ट सीरीज

विराट कोहली 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

कोहली तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

आज हम आपको कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जो विराट कोहली इस सीरीज के दौरान तोड़ सकते हैं।

9000 रन बनाने का रिकॉर्ड

विराट कोहली अगर इस टेस्ट सीरीज में 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे। ऐसे में वह पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा

विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में 32 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ सकते है। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक होगा।

कोहली के नाम 437 रन

पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 468 रन बनाए हैं, जबकि कोहली के नाम पर अभी 437 रन दर्ज हैं।

लीजेंड्स गैरी सोबर्स

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 अर्धशतक जड़े है। ऐसे में एक और अर्धशतक जड़ते ही वह लीजेंड्स गैरी सोबर्स और जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

महान डॉन ब्रैडमैन

विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक बनाए हैं। इस टेस्ट में कोहली एक और शतक जड़ते ही महान डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

ब्रैडमैन के नाम कुल 29 शतक है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com