Ind vs Ban: सूर्यकुमार यादव की टेस्ट में वापसी मुश्किल, हुए चोटिल


By Amrendra Kumar Yadav31, Aug 2024 01:27 PMjagran.com

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिस वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शायद ही खेल पाएंगे।

मुंबई के लिए खेल रहे

सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और तमिलनाडु इलेवन के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोट लगी।

हाथ में लगी चोट

सूर्यकुमार को फील्डिंग के दौरान हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

दलीप ट्रॉफी है काफी अहम

चोट की स्थिति पता न होने की वजह से इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आगामी 5 सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी खेल पाएंगे या नहीं।

बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी

सूर्यकुमार के लिए बुची बाबू और दलीप ट्रॉफी काफी अहम है, क्योंकि इसके बाद भारत को बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

सूर्यकुमार की एंट्री

ऐसे में सूर्यकुमार के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी की उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में सूर्यकुमार जल्द ही ठीक होकर आने वाले टूर्नामेंट में खेलना चाहेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज

भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में सूर्यकुमार का फिट होना काफी अहम है क्योंकि सूर्यकुमार टी20 टीम के कप्तान भी हैं।

सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com